कोरबा ब्रेकिंग नाबालिक लड़की अपरहण मामले में संदेही गिरफ्तार,पुलिस कर रही पूछताछ

कोरबा ब्रेकिंग नाबालिक लड़की अपरहण मामले में संदेही गिरफ्तार,पुलिस कर रही पूछताछ
दिनांक 21/6/25 को सिविल लाइन क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका के अपहरण की सूचनाप्राप्त के बाद अपहरण की धारा पर अपराध दर्ज कर नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के नेतृत्व मे टीम गठित कर मामले के संदेही आरोपी दशरथ सिदार पिता प्रताप सिदार 19 वर्ष पोडिबहार को देर रात्रि हिरासत मे लिया गया पूछताछ की जा रही है