कोरबा – बस-पिकअप की टक्करः 2 लोगों की मौत, 2 घायल

कोरबा – बस-पिकअप की टक्करः 2 लोगों की मौत, 2 घायल, 12 घंटे के भीतर दीपका-पाली और कुसमुंडा-दीपका मार्ग पर हुए अलग-अलग हादसे दीपका थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मार्ग पर तेजरफ्तार बस व पिकअप ने विपरीत दिशा में चल रहे बाइक को टक्कर मार दी। दोनों घटना में बाइक सवार दो-दो लोग चपेट में आ गए, जिनमें से दो लोगों की मौत हो हो गई। मृतकों के दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।पहली घटना दीपका थाना अंतर्गत दीपका-पाली मुख्य मार्ग पर रैनपुर के पास शनिवार सुबह पौने 8बजे हुई, जहां बिलासपुर से कोरबा आ रही विरक बस सर्विस के बस सीजी-10-जी-0601 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रही बाइक सीजी-12-बीजे-3367 को टक्कर मार दी। बाइक में रतनपुर के बरपाली-धवलामुड़ा गांव निवासी सिक्योरिटी गार्ड नरेंद्र कुमार कोर्राम (33) अपने सहकर्मी धनेश्वर साय यादव (35) के साथ बतारी में एक निजी कंपनी से काम कर घर लौट रहे थे। तेजरफ्तार बस की टक्कर से वे दोनों सड़क पर गिरगए। सिर पर गंभीर चोट लगने से नरेंद्र कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटनाग्रस्तबाइक बस के नीचे फंसकर क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को दीपका स्वास्थ्य पहुंचाया, जहां से उसे कटघोरा अस्पताल रेफर कर दियावहीं दूसरी घटना शाम 5 बजे कुसमुंडा-दीपका मार्ग पर विजयनगर के पास हुई। यहां पर तेजरफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक में कुसमुंडा के चुनचुनी निवासी रविशंकर कंवर (30) व आदर्श नगर निवासी जयराम सिंह (45) दीपका जा रहे थे। उनमें से जयराम सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि रविशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दीपका पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग कायम कर वैधानिक कार्रवाई की।