July 7, 2025

कोरबा – बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना 21 जून की शाम 6 बजे की है। तीनों व्यक्ति दादर बस्ती से कोटमेर रामपुर में रिश्तेदार के यहां बकरा भात खाने गए थे, तभी वापसी के दौरान सकदुकला क्षेत्र के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक सड़क पर अचानक आए मवेशी से टकरा गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर करीब 10 फीट दूर जा गिरे। संघातिक चोट लगने से दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।हादसे की सूचना मिलते ही करतला पुलिस घटनास्थल पहुंची। मृतकों की पहचान रामायण सिंह राठिया 43 वर्ष, सादराम राठिया 48 वर्ष और सुख सिंह राठिया 40 वर्ष के रूप में हुई है।तीनों मृतक कोरबा के दादर बस्ती के रहने वाले और आपस में रिश्तेदार थे। वे रोजी-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।दो मृतकों का पोस्टमार्टम करतला में किया गया, जबकि एक का कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज में किया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम व गांव में शोक मिश्रित सन्नाटा पसरा है। पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव को दादर लाया गया, जहां एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई व अंतिम संस्कार में ग्रामीण उमड़े रहे।

हमारे चैनल में विज्ञापन के लिए संपर्क करे – पहले आए पहले १० दिनों के लिए एड बिल्कुल फ्री – संपर्क करें – वाट्सअप नंबर – 9407727224

You may have missed