July 7, 2025

करंट की चपेट में आए दो युवक,एक की मौत

कोरबा : रेलवे स्टेशन से लगे पोखरी के पास स्थित मैदान पर दोपहर के समय एक दर्दनाक हादसा हुआ। दो युवक 11 केवी हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक 90% झुलस गया।हादसे की जानकारीमृतक युवक की पहचान रितेश मनहर के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम वीरेंद्र यादव है। दोनों युवक मैदान में घूमने गए थे, तभी नीचे गिरी हुई हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए। रितेश ने वीरेंद्र को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया।स्थानीय लोगों ने लगाए आरोपस्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि गिरी हुई हाई वोल्टेज लाइन की सूचना पहले भी दी गई थी, लेकिन उस पर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसका खामियाजा आज देखने को मिला।पुलिस ने शुरू की जांचघटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। घायल वीरेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।हादसे के बाद मचा हड़कंपहादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

You may have missed