July 7, 2025

एक वर्ष में कोरबा को बनाएंगे धर्मांतरण मुक्त, हिंदुओं के हित में और हिंदू विरोधियों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का बड़ा अभियान – अमरजीत सिंह

एक वर्ष में कोरबा को बनाएंगे धर्मांतरण मुक्त, हिंदुओं के हित में और हिंदू विरोधियों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का बड़ा अभियान – अमरजीत सिंह

स्थान: कोरबा, छत्तीसगढ़दिनांक: 19/06/2025कोरबा जिले को आगामी एक वर्ष के भीतर धर्मांतरण मुक्त बनाने का संकल्प लेते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने ज़मीनी स्तर पर व्यापक जनजागरण और संगठित प्रयास की घोषणा की है। यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद कोरबा के ज़िला अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह ने संगठन की एक बैठक में दी।श्री अमरजीत ने कहा कि,> “विश्व हिंदू परिषद केवल एक संगठन नहीं, बल्कि हिन्दू समाज का विश्वास है। और उस विश्वास को मज़बूती देने हेतु संगठन का हर कार्यकर्ता दिन-रात, समर्पण और श्रद्धा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करता है।”उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में सक्रिय धर्मांतरण की गतिविधियाँ समाज को विभाजित कर रही हैं और यह राष्ट्रहित के विरुद्ध है। ऐसी गतिविधियों के विरुद्ध संगठन कानूनी, सामाजिक और वैचारिक तीनों मोर्चों पर मजबूती से संघर्ष करेगा।प्रमुख बिंदु:1 वर्ष के भीतर कोरबा को धर्मांतरण मुक्त बनाने का संकल्पजरूरतमंद हिन्दू परिवारों को हरसंभव सहयोग प्रदान की जाएगीहिंदू विरोधी गतिविधियों का विरोध और प्रशासन को ज्ञापन व साक्ष्यों के साथ कार्रवाई हेतु जागरूक करनागांव-गांव में संपर्क अभियान, धर्म रक्षा सभा और संस्कार केंद्रों की स्थापनायुवा वर्ग को जोड़कर राष्ट्र व धर्म रक्षा हेतु प्रशिक्षित करनासंगठन ने यह भी कहा कि जो लोग सामाजिक छल, लालच या भय के कारण धर्मांतरण कर चुके हैं, उन्हें वापसी का मार्ग भी ससम्मान दिखाया जाएगा। साथ ही, उन लोगों की पहचान कर प्रशासन को अवगत कराते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की जाएगी जो धर्मांतरण का कुटिल षड्यंत्र रच रहे हैं।इस अभियान में संत समाज, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता, युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण प्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाएगा।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का यह अभियान सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि राष्ट्र और धर्म के संरक्षण हेतु एक सशक्त क्रियाशील योजना है।—प्रेषक:मीडिया प्रभारीविश्व हिंदू परिषद बजरंग दलकोरबा जिला (छत्तीसगढ़)

You may have missed