July 7, 2025

256 वाहनों पर गिरी गाज,बिना नंबर की गाड़ियों पर लगातार कार्रवाई जारी

कोरबा जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पिछले दो दिन में और 193 गाड़ियों पर मोटरयान अधिनियम की धारा 55/177 के तहत चालानी कार्रवाई की गई।🔹 अब तक इस अभियान के तहत कुल 256 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए ₹76,800/- का समन शुल्क वसूला गया है।इस अभियान के दौरान वाहनों के इंजन नंबर, चेचिस नंबर तथा वैध दस्तावेजों की जांच के उपरांत ही चालानी कार्रवाई की गई।बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का अपराधिक गतिविधियों (जैसे चोरी, लूट आदि) में उपयोग होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।कोरबा पुलिस की नागरिकों से अपील:👉 बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि ऐसे वाहन अपराधियों को छुपने और अपराध को अंजाम देने में मदद करते हैं, जिससे शहर की कानून व्यवस्था प्रभावित होती है।✅ कोरबा पुलिस नागरिकों से आग्रह करती है कि:अपने वाहनों पर वैध नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाएं।यातायात नियमों का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

You may have missed