July 7, 2025

दो दिन में इमली छापर चौक की बदहाल स्थिति सुधरी नहीं तो सड़क पर बैठूंगी – पार्षद गीता गभैल

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर चौक पर भारी जलभराव से आम लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द सुधार करने अन्यथा दो दिन बाद सड़क पर बैठ आंदोलन करने की बात विकास नगर वार्ड 63 की पार्षद गीता गभेल ने कही। उन्होंने यह बात बीते गुरुवार को एसईसीएल कुसमुंडा एरिया कार्यालय में कुसमुंडा प्रबंधन,जिला प्रशासन, पुलिस और आम लोगों के साथ हुई बैठक में कही। आपको बता दें बीते दो दिन से एसईसीएल कुसमुंडा एरिया में इमली छापर ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान लगभग एक दर्जन मकान इसकी जद में आ रहे है,ऐसे में आपसी समन्वय बनाने एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन, जिला प्रशासन,क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और सभी ओवर ब्रिज प्रभावित मकान मालिकों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें मकान मालिकों द्वारा बारिश को देखते हुए अगले चार माह तक के लिए मकानों को नही तोड़ने आग्रह किया जा रहा है परंतु प्रशासन और प्रबंधन पिछले दो साल से जगह खाली करने के नोटिस देने के हवाला देते हुए मकान खाली कर तोड़ने की बात कह रही है। इसी बैठक में कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड 63 की पार्षद गीता गभेल भी मौजूद रही। उन्होंने भी पीड़ित परिवारों को बारिश में बेघर नही करने में बात कही। इसके अलावा उन्होंने इमली छापर चौक पर हुए भारी जलभराव की वजह से आवाजाही में आमजनों को हो रही परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द इसके निराकरण की बात कही है साथ ही सुधार नही होने पर उन्होंने आंदोलन तक की बात कही है।

You may have missed