July 7, 2025

कोरबा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से दोहरी मौत, महिला और नवजात ने तोड़ा दम… आदिवासी समाज का फूटा गुस्सा

कोरबा : जिले के ग्राम पंचायत चुहिया के भटगांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते एक पहाड़ी कोरवा महिला और उसके नवजात की मौत हो गई। यह घटना न केवल चिकित्सा तंत्र की संवेदनहीनता को उजागर करती है, बल्कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले इस संवेदनशील समुदाय के प्रति शासन-प्रशासन की उदासीनता पर भी सवाल खड़े करती है।

घटना के अनुसार, गर्भवती मंगई को प्रसव पीड़ा हुई और परिजनों ने महतारी एक्सप्रेस 102 को कॉल कर अजगरबहार प्राथमिक केंद्र पहुंचाया। वहां ड्यूटी पर मौजूद भुवनेश्वरी चंद्रवंशी ने नॉर्मल डिलीवरी कराई, लेकिन कुछ देर बाद जच्चा और बच्चा दोनों की तबीयत बिगड़ गई और रात करीब 2:30 बजे उनकी मौत हो गई।

इस घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं, जिनमें से एक यह है कि जब डिलीवरी सामान्य थी और महिला व नवजात ठीक थे, तो कुछ ही मिनटों में मौत कैसे हो गई? यह मामला न केवल चिकित्सा जांच का विषय है, बल्कि प्रशासनिक कार्यवाही की मांग भी करता है। जिला प्रशासन से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आदिवासी समाज ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

You may have missed