July 7, 2025

कोरबा: टीपी नगर में सड़क तक फैले अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, होर्डिंग और सामान हटाए गए

कोरबा – शहर में टीपी नगर में कॉफी हाउस मार्ग के आसपास व्यापारियों द्वारा दुकानों के सामने सड़क तक होर्डिंग लगाने और सामान रखने के कारण यातायात जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। रविवार को एएसआई मनोज राठौर के साथ यातायात पुलिस और नगर निगम के इंजीनियर गोयल के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने कार्रवाई की। इस दौरान सड़क पर रखे गए समान और होर्डिंग को हटवाया। सोमवार सुबह टीपी नगर क्षेत्र में िफर टीम अन्य अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करेगी।

You may have missed