July 7, 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

राजनांदगांव – शहर के आजाद चौक में रहने वाले 86 वर्षीय बुजुर्ग की कोविड संक्रमण से मौत हो गई। हालाकि उन्हें हाइपरटेंशन और हाई शुगर की भी समस्या थी। जिसके इलाज के लिए रायपुर के निजी हास्पिटल में दाखिल किया गया था।

86 वर्षीय सोनराज गोलछा को सेहत बिगड़ने के बाद रायपुर में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां जांच के दौरान उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई।

रविवार को उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत कन्हारपुरी में किया गया। सीएमएचओ डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि कोविड संक्रमण को लेकर जारी प्रोटोकॉल के तहत सोमवार को परिवार के सदस्यों का सैंपल लिया जाएगा। उनके संपर्क में जो भी रहा है, उनका भी कोविड टेस्ट किया जाएगा। हालांकि परिवार में किसी अन्य में लक्षण मिलने की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि कोविड के इस नए वेरियंट के आने के बाद जिले में यह पहली मौत है।

You may have missed