खदान क्षेत्र का दायरा, भूविस्थापितों का निराकरण के लिए कुलदीप सिंह राठौर को नियुक्त किया सांसद प्रतिनिधि

कोयले की क्वालिटी जैसे ही इंसानों की मकान कुआं परिसंपत्तियों का क्वालिटी बनाकर मुआवजा बना रही है प्रबंधन:- कुलदीप सिंह राठौर
छत्तीसगढ़/कोरबा:-कोयला व खनन क्षेत्र में भूविस्थापितों के साथ रोजगार मुआवजा बसाहट पुनर्वास का समाधान करने के बजाय जोर जबरदस्ती से बिना रोजगार मुआवजा दिए बगैर ग्रामों को जिस तरह से खाली कराया जा रहा है ग्रामीणों की सहनशक्ति का बांध टूटने लगा है एसईसीएल प्रबंधन मकान कुआं बाड़ी परिसंपत्तियों का कोयले की क्वालिटी की रेट (मूल्य) जैसे ही इंसानों की मकानों का मुआवजा का भी प्रबंधन क्वालिटी हिसाब से मुआवजा बनाकर बना रही है इन सब विषयों को लेकर कोरबा क्षेत्र की लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत किसानो की इस दर्द की पीड़ा से वाकिफ है और चिंतित है इसका निराकरण के लिए मेगा परियोजना एसईसीएल गेवरा एरिया से अपना सांसद प्रतिनिधि के बतौर कुलदीप सिंह राठौर जो युवा कांग्रेस प्रकोष्ठ में कई पदों पर रहकर कार्य कर चुके हैं और सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत कुलदीप सिंह राठौर को अपना सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी दी है ।कुलदीप सिंह राठौर ने जारी प्रेस बयान में कहा है कि एसईसीएल प्रबंधन और उनके अधिकारी प्रभावित ग्रामों में ग्रामीणों के साथ मुआवजे के साथ छेड़छाड़ कटौती कर मुआवजा बनाकर अधिकारों को कुचलना की काम कर रहा है उनकी आवाज को दबाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस बल को सामने रखकर जोर जबरदस्ती से मकान पर डोजर चल रही है प्रबंधन मुआवजे में कटौती का खेल किस नियम पॉलिसी के आधार पर काट छांट कर रही है जबकि कानून में कहीं पर उल्लेख नहीं है ये तो समझ से परे है इसी तरह से प्रबंधन ग्रामीणों के बीच अगर रवैया ऐसे ही रहा तो ग्रामीणों को एकजुट कर मुआवजे में कटौती के खिलाफ भीषण आंदोलन चलाया जाएगा प्रबंधन मुआवजे में कटौती कर गरीब निर्धन असहाय के साथ खेल खेल रही है और मुआवजे के कटौती में गरीब पीसे जा रहे हैं इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।