कुसमुंडा डीएवी के छात्रों ने परीक्षा में किया उत्कर्ष प्रदर्शन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के द्वारा आयोजित दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कुष्मांडा के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया ।12वीं बोर्ड में 72 विद्यालयों में विज्ञान संकाय से सौरभ साहु 87.8% प्रथम पलक 83.4% द्वितीय एवं रोशनी 79.6% तृतीय स्थान अर्जित किया ।वाणिज्य संकाय से मानसी अग्रवाल 94.2% प्रथम गुल नजर 88% एवं संस्कृति कुलबुल पटेल 87.4% तृतीय स्थान पर रही । कक्षा दसवीं में इस वर्ष 98 विद्यार्थी सक्रिय हुए जिसमें 12 बच्चों ने 90% से ऊपर अंक अर्जित किए हैं कुमारी आरोही 98.4% अंक प्राप्त करके अव्वल रही उन्हें संस्कृत एवं सामाजिक विज्ञान में 100% ।अंक मिले हैं कुमारी मृदुल तिवारी 96.4% से द्वितीय तथा मयंक यादव 95% अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे। उन्हें संस्कृत विषय पर 100% अंक मिले। अनीशा चतुर्वेदी को गणित विषय में 100% अंक मिले तनु माला ,पलक ,सौम्या गुप्ता, श्रेया शिखर ,ओम अग्रवाल, रुखसार ,अनुष्का कसक एवं दिशा साहू ने भी विशिष्ट अंक अर्जित किया।कक्षा बारहवीं में आदित्य चौधरी ,अमन सिंह ,अरबजोत कौर ,अंकित राठौर ,सृष्टि गुप्ता, चंचल सिंह ,सौम्य कश्यप, आइशल कौर ,समीर कुमार प्रसाद ने भी विकसित अंक अर्जित किए हैं।विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्र मोहन पांडे और विद्यालय प्रबंधकारिणी श्रीमती के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक एस ई सी एल कुसमुंडा प्रोजेक्ट श्री एस टी पाटिल ने उन्हें उनकी सफलता पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।