July 7, 2025

रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी को मदद लेना पड़ा महंगा, लघु शंका के बहाने बाइक लेकर हुआ फरार अज्ञात

कोरबा – घर तक छोड़ देने की मदद लेना एक रिटायर्ड बुजुर्ग को बड़ा महंगा पड़ गया, मदद करने वाला अज्ञात युवक लघु शंका के बहाने बाइक लेकर ही रफूचक्कर हो गया।मिली जानकारी के अनुसार सलिहाभाठा बलगी निवासी बलीराम पटेल पिता संतराम जो कि एसईसीएल से सेवा निवृत है, दिनांक 02.12.2024 को अपनी TVS XL100 लूना क्रमांक CG 12 BA 7358 से भैरोताल गया था, वापस आने के लिये गाड़ी चलाने में परेशानी हो रही थी दोपहर करीबन 01.00 बजे वापस आने के लिये एक अज्ञात व्यक्ति स्वयं ही मदद करने आया और उसकी गाड़ी को चलाते हुये उसे बैठाकर घर छोड़ने जा रहा था। इसी बीच बलगी शांति निकेतन बाजार नर्सरी रोड सलिहाभाठा के बीच रास्ते में वह व्यक्ति लघुशंका करना है कहकर गाड़ी को रोका और बुजुर्ग गाड़ी से उतरा तो वह व्यक्ति गाड़ी लेकर भाग खड़ा हुआ। बुजुर्ग ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बाकी मोगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

You may have missed