कोरबा – जिले में फल फूल रहा अवैध ईंट भट्ठे का कारोबार, प्रशासन ने की कार्यवाही


कोरबा 05 दिसम्बर 2024 – जिले के ग्रामीण अंचलों में बड़ी मात्रा में अवैध ईंट भट्ठों की भरमार है,जिसकी सबसे बड़ी वजह कोयले का आसानी से मिल जाना है। आसपास के खदानों से बड़ी मात्रा में कोयले की चोरी ईंट भट्ठों में खपाने के लिए की जाती है। बोरियो में भरकर खदान से कोयला यहां खपाया जाता है। इसके अलावा अवैध मिट्टी खनन भी इस वजह से हो जमकर की जाती है। इसी तरह के ईंट भट्ठों में आज गुरुवार कोएसडीएम पाली सीमा पात्रे द्वारा गठित टीम के द्वारा ईंट निर्माण पर कार्यवाही की गई है। जिसमें ग्राम हरदीबाजार एवं रेकी में गैर-शासकीय भूमि में किए जा रहे अवैध ईंट निर्माण ( लाल ईंट) पंजा भट्ठा पर कार्यवाही करते हुए अवैध ईंट निर्माण के 19 प्रकरण में 2,37,000 ( दो लाख सैंतीस हजार) ईंट जप्त कर प्रकरण तैयार किया गया है ।