सार्वजनिक स्थानों में बैठकर शराब पीने वालो पर कोरबा पुलिस की कार्यवाही

कोरबा – जिले के मानिकपुर चौकी पुलिस द्वारा नशेड़ियों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। नशाखोरी करने वाले 12 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। मुड़ापार क्षेत्र में 10 नशेड़ियों के विरूद्ध कोटपा एक्ट व पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्राम वार्ड व मोहल्लों में जन चौपाल लगाकर आमजनो को कानूनी जानकारी दी जा रही है। मौके पर लोगों की समस्या जानकर उसके हल का प्रयास किया जा रहा है। इसी – कड़ी में नवधा चौक मुड़ापार में मानिकपुर पुलिस ने चौपाल लगाई थी। प्रभारी उप निरीक्षक नवीन पटेल के नेतृत्व में – नशाखोरी, साइबर ठगी व गुड टच व बेडटच के संबंध में बताया गया। चौपाल में लोगों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर नशेड़ी नशा करते हैं। जिस पर टीम बनाकर मुड़ापार, शारदा विहार, नवधा चौक वअन्य स्थानो में दबिश दी गई। पुलिस ने सार्वजनिक व खुले मैदान में शराब पीते 12 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।