July 7, 2025

लापरवाही बनी जीवन संकट: कोरबा में नसबंदी के बाद 25 वर्षीय महिला की हालत नाजुक, परिवार बेहाल

कोरबा – छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नसबंदी ऑपरेशन के बाद एक महिला की हालत गंभीर हो गई।

25 वर्षीय सुनीता बाई की सर्जरी के 15 दिन बाद टांका फट गया और पेट से संक्रमण फैलने लगा। महिला का अब जिला मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, जबकि उसके पति घासीदास महंत ने डॉक्टरों पर गलत इलाज का आरोप लगाया है।

नसबंदी के दो दिन बाद ही सुनीता को पेट दर्द और सूजन की शिकायत होने लगी। जब हालत नहीं सुधरी तो उसे कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन के इलाज के दौरान नसबंदी के टांके फट गए और पेट से संक्रमण बाहर आने लगा। परिवार के अनुसार, ये सब सर्जरी में लापरवाही का नतीजा है।

You may have missed