July 7, 2025

कोरबा: कटघोरा वनमंडल में 10 हाथियों का दल पहुंचा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

कोरबा – कोरबा एवं कटघोरा वनमंडल में बड़ी संख्या में हाथियों की सक्रियता लंबे समय से बनी हुई है। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग हाथियों की निगरानी में लगातार जुटा हुआ है। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज के बनिया जंगल में विचरण कर रहे 10 हाथियों का दल बीती रात केंदई रेंज अंतर्गत कोरबी सर्किल में पहुंच गए हैं।

हाथियों के इस दल को आज सुबह यहां से खडफ़ड़ीपारा के पास स्थित जंगल में देखा गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। केंदई रेंज के ही कापानवापारा सर्किल के रोदे जंगल में 11 हाथी विचरण कर रहे हैं। वन विभाग के लिए राहत की बात है कि हाथियों ने अभी कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है।

इधरा कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज के गीतकुंआरी व गुरमा क्षेत्र में 13 हाथी दो झुंड में घूम रहे हैं। गुरमा क्षेत्र में घूम रहे हाथियों ने बीती रात खेतों में पहुंचकर तीन ग्रामीणों के रबी फसल धान व मूंगफली को रौंदकर तहस-नहस कर दिया। जिसकी जानकारी पीडि़त ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दिए जाने पर वन अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी के आंकलन में जुट गया है।

You may have missed