July 7, 2025

KORBA : नाबालिक से रिलेशनशिप, गर्भवती होने की जानकारी पर हुई प्राथमिकी

कोरबा : युवक के साथ दोस्ती और फिर रिलेशनशिप के चक्कर में एक किशोरी परेशानी में पड़ गई। इस दौरान उसे गर्भ ठहर गया। अस्पताल पहुंचने पर मामले का खुलासा हुआ। वहां से यह जानकारी पुलिस तक पहुंची और इसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला रजिस्टर कर लिया गया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

करतला पुलिस थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि बेहरचूआ गांव के निवासी 19 वर्षीय होरीलाल यादव को इस मामले में आरोपी नामजद किया गया है। एक इलाके की किशोरी के साथ उसका संपर्क था। पिछले 1 वर्ष से इन दोनों के बीच धनिष्ठ दोस्ती की खबरें थी। इस बीच वे रिलेशन में आए और इसके असर से किशोरी को गर्भ ठहर गया। खबर के अनुसार इस बारे में परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने मामले में दबाव बनाया । जिस पर युवक ने विवाह कर लिया और कुछ समय से युवक युवती एक साथ रह रहे थे।

खबर के अनुसार हाल में ही किशोरी को स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोरबा ले जाया गया जहां पर उसकी प्रेगनेंसी स्पष्ट हुई। नाबालिक को गर्भ ठहरने को लेकर अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और उसकी ओर से सिविल लाइन पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सिविल लाइन पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध शून्य पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया और केस डायरी करतला पुलिस थाना भेज दी। थाना प्रभारी ने बताया कि डायरी के आधार पर यहां आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीयन करने के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया। प्रकरण में आगे की करवाई जारी है।

You may have missed