कोरबा में घंटों से गुल बिजली, जनता हो रही परेशान — विभाग पर उठ रहे सवाल

कोरबा जिले में बिजली कटौती की समस्या एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। शनिवार को अचानक कई इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रही, जिससे आमजनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। विभाग द्वारा मेंटेनेंस और खराब मौसम का हवाला दिया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोग इसे मात्र बहाना मान रहे हैं।
बारिश और हल्की हवा के नाम पर बिजली की आपूर्ति ठप कर दी जाती है, जिससे घरों, दफ्तरों और दुकानों में कामकाज प्रभावित हो रहा है। गर्मी और उमस में घंटों बिजली नहीं होने से बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि “हर बार मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काट दी जाती है, लेकिन न तो समय पर जानकारी दी जाती है और न ही यह बताया जाता है कि बिजली कब बहाल होगी।” बिजली विभाग की लापरवाही से जनता में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
लोग मांग कर रहे हैं कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और फालतू मेंटेनेंस या मौसम के बहाने से बिजली काटना बंद किया जाए। प्रशासन और विभाग से जनता की मांग है कि वे बिजली आपूर्ति को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाएं, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।