July 7, 2025

Korba: सीएसईबी कर्मचारी के घर पर हुई चोरी, ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात ले भागे चोर

कोरबा : कोरबा में चोरों ने सीएसईबी कर्मचारी के घर को निशाना बनाया है। चोरों ने उनके घर से दो लाख रुपये के जेवर लेकर भाग गए हैं। जिस समय चोर घर में दाखिल हुए उस समय वह और उनकी पत्नी ताला लगाकर बाहर गए हुए थे। छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी के कर्मचारी के आवासीय परिसर में हुई इस चोरी को सिविल लाइन पुलिस ने गंभीरता से लिया है और हर संभव कोशिश की जा रही है जितना जल्दी हो सके इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी में सेवारत बीबी सुब्रमण्यम कंपनी की ही कॉलोनी में रहते हैं। कुछ दिन पूर्व सुब्रमण्यम आंध्र प्रदेश चले गए वहीं उनकी पत्नी रायगढ़ प्रवास पर निकल गईं। सुब्रमण्यम जब आज शाम वापस लौटे तो उन्होंने घर का ताला खोलकर प्रवेश किया तो पाया कि घर के पीछे से कूद कर दरवाजा तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

सुब्रमण्यम ने बताया कि निजी काम से बाहर गए हुए थे वहीं उसकी पत्नी भी रायगढ़ में थीं। इस बीच दोनों के बीच बातचीत हो रही थी और आज शाम वापस लौटा तो पीछे का ताला टूटा हुआ था। जहां चोरों ने सोनी की अंगूठी चांदी के लोटा आदि लेकर चले गए। जिसकी कीमत लगभग दो लाख होगी। जिस घर में चोरी हुई है, उसका क्वार्टर नंबर एनडी 42 है। पिछले कुछ सालों से यहीं रहते हैं। वहीं आसपास भी क्वार्टर बने हुए हैं और मुख्य मार्ग भी है। इसके बावजूद भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

वहीं इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि घर को सुना ना छोड़ें, अगर कहीं जा रहे हैं तो सोने-चांदी को अपने साथ या फिर किसी रिश्तेदार को देकर जाएं। इसके अलावा इसकी सूचना संबंधित थाना चौकी को भी दें ताकि पुलिस के द्वारा समय-समय पर पेट्रोलिंग की जा सके और नजर रखी जा सके। इसके बावजूद भी लोग जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं।

You may have missed