July 7, 2025

इमलीडुग्गू के गऊ चौक में सड़क पर राखड़ के कारण बाइक फिसली, युवक घायल, मौके पर लगी भीड़

कोरबा : गऊ चौक, इमलीडुग्गू में शुक्रवार को एक युवक की बाइक सड़क पर पड़ी राखड़ के कारण स्लिप हो गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। हादसा होते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और घायल युवक को उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर बड़ी मात्रा में राखड़ फैली हुई थी, जिससे बाइक फिसल गई और युवक तेज रफ्तार में गिर पड़ा। इस घटना से राहगीरों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत दुर्घटनाग्रस्त युवक को संभाला और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में राखड़ का परिवहन अनियंत्रित तरीके से हो रहा है, जिससे सड़क पर राखड़ जमा हो जाती है और इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की नियमित सफाई करवाई जाए और राखड़ ढोने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

You may have missed