July 8, 2025

KORBA : लोगों को राहत देने नगरपालिका ने कई चौराहे पर खोले प्याऊ

दीपका : नगर पालिका परिषद दीपिका क्षेत्र में लोगों को राहत देने के लिए गर्मी के मौसम में अनेक स्थानों पर प्याऊ की सुविधा शुरू की गई है यहां से हर दिन लोगों को ठंडा पानी प्राप्त होगा।नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत और चीफ म्युनिसिपल ऑफीसर राजेश गुप्ता ने जल सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कई लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया गया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई।

नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि नगर मैं अनेक चौक चौराहा पर इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिससे कि गर्मी के मौसम में किसी भी नागरिक को पीने के पानी को लेकर परेशानी ना हो। सुबह से शाम तक यह सेवा उपलब्ध रहेगी। नगर पालिका परिषद का कहना है कि जनहित हमारे लिए सबसे आवश्यक है और गर्मी के मौसम में ऐसे कार्यों को पूण्य से जोडक़र देखा जाता है। हमारी कोशिश है कि मानवता के हित में अच्छे कार्य लगातार किया जाए।

You may have missed