July 8, 2025

मोबाइल में लिखा सुसाइड नोट,फिर फंदे पर झूला नाबालिग:कोरबा में तीन युवकों को बताया मौत का जिम्मेदार

कोरबा शहर में एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपने मोबाइल में एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें तीन युवकों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। शुभम ने सुसाइड नोट में लिखा, ये लोग मुझे परेशान कर रहे हैं। मेरा जीना हराम कर दिए हैं। मेरा इधर-उधर जाना बंद कर दिए हैं।

पूछताछ में पता चला है कि मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि शुभम पेट शॉप में काम करता था, वहां सैलरी नहीं मिलती थी। उसके चेक को लेकर उसे ब्लैकमेल करते थे। हालांकि सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, सीएसईबी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है और सुसाइड नोट की जांच कर रही है।

जानिए क्या है पूरी वारदात

यह घटना कोरबा नगर के 15 ब्लॉक कॉलोनी से लगे झोपड़पट्टी इलाके की है। जहां शुभम साहू अपने परिवार के साथ रहता था। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। शुभम घर में अकेला था।उसने अपने पिता को फोन कर खाने के बारे में पूछा।

सुसाइड से पहले उसने अपने पिता मुकेश कुमार साहू को फोन किया। उसने पूछा कि पापा खाना खाने आओगे कि नहीं। मुकेश ने बेटे से कहा, काम पर हूं तुम खाना खा लेना। इस दौरान मुकेश ने बेटे से कुत्ते को पानी देने और कपड़े भिगोने की बात कही।

You may have missed