KORBA : नदी के पास मिली बाइक लापता युवक की खोज जारी

कोरबा : दीपका थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक दीपक राठौर का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। दीपक की बाइक केंदई गांव के पास हसदेव नदी के उपर बने पुल पर पाया गया है। मौके पर एक जोड़ी जूता-मोजा सहित कुछ सामान पाए गए है। बताया जा रहा है,कि दीपक फेरी लगाने का काम करता है। मोरगा पुलिस ने मामले में ध्यान देने की बात कही है।
सोमवारी बाजार निवासी दीपक राठौर इस वक्त कहां और किस हाल में है,इस बात का पता नहीं चल सका है। दीपक की बाइक मोरगा चौकी क्षेत्र के ग्राम केंदई स्थित हसदेव नदी के उपर बने पुल पर पाया गया है। इसके साथ ही मौके पर पानी का बोतल,एक जोड़ी जूता और मोजा भी मिला है। दीपक 25 मार्च से लापता है,जिसकी पत्नी ने थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है,कि दीपक फेरी लगाने का काम करता है।
दीपक की सलामती को लेकर परिजन काफी परेशान है। पुल के उपर जिस तरह से उसकी बाइक और अन्य सामान मिले हैं उससे दीपक के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मोरगा चौकी प्रभारी मरकाम ने बताया कि स्टाफ संबंधित क्षेत्र में नजर रखे हुए हैं। अब तक युवक के बारे कोई जानकारी नहीं मिली है।