Korba: सभापति चुनाव में हार की वजह जानने के लिए बीजेपी की तीन सदस्यीय जांच टीम का कोरबा दौरा

कोरबा : कोरबा नगर निगम में सभापति चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी की हार की वजह जानने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। यह टीम सोमवार को कोरबा पहुंची और शहर के टीपी नगर स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा पार्षदों से बयान दर्ज करना शुरू किया।जांच टीम में शामिल सदस्य पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक रजनीश सिंह और श्रीनिवास पार्टी के नेताओं और पार्षदों से अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, इस चर्चा के दौरान जो भी जानकारी सामने आएगी, उसे जांच टीम प्रदेश संगठन को सौंपेगी, जो आगे इसे राष्ट्रीय संगठन को भेजेगा।टीम के कोरबा पहुंचने पर भाजपा नेता गोपाल मोदी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिंह, वर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा और पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने उनका स्वागत किया।
जांच टीम के इस दौरे से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी अपनी हार के कारणों की गहराई से जांच कर रही है और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए जरूरी कदम उठाएगी।