July 8, 2025

KORBA: तहसीलदारो के वेतन रोकने की जायेगी कार्यवाही

कोरबा : कलेक्टर अजीत वसंत ने समय सीमा की बैठक के पश्चात तहसीलवार लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे फरवरी माह तक के लंबित प्रकरणों का निराकरण एक अप्रैल से पूर्व करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीमांकन, बटांकन और अन्य राजस्व के लंबित प्रकरणों को निराकरण के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने किसान पंजीयन के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदारों को पटवारियों के सहयोग से किसान पंजीयन के लंबित कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कम प्रतिशत वाले तहसील को चिन्हांकित कर संबंधित तहसीलदारों के वेतन रोकने की कार्यवाही की हिदायत दी है। उन्होंने सभी अनुभाग के एसडीएम को तहसीलवार किसान पंजीयन के कार्य को मॉनिटर के निर्देश दिए।