कोरबा – बार से निकल कर सड़क पर लड़के लड़कियों का जमकर हंगामा

कोरबा – शहर में पब कल्चर के बढते असर का ताजा उदाहरण बीती रात देखने को मिला, जब पॉम मॉल स्थित एक पब मेंदो पक्ों े बीच जमकर मारपीट हुई। शराब के नशे मेंधुत युवकं और लड़कियों ने पहले क्लब के अंदर बवाल काटा, फिर सड़क पर भी हंगामा मचा दिया।प्रत्क्षदर्शियों के मुताबिक, पब के अंदर विवाद इतना बढ़गया कि गाली-गलौज और हाथापाई के बाद दोनों गुट बाहर निकल आए। सड़क पर भी मारपीट का सिलसिला जारी रहा। आसपास के लोगोंनेजब पुलिस को सूचना दी,तो मौके पर सीएसईबी पुलिस चौकी की टीम पहुंी।हालांकि पुलिस की मौजूदगी में भी युवाओं का उग्र व्यवहार कम नहीं हुआ। दोनों पक्षों नेपुलिस के सामने एक-दूसरे को गालियां दीं और देख लेने की धमकी दी। हंगामा कर रहे लोगों में दो लड़़कियां भी शामिल थीं।चश्मदीदों ने बताया कि स्कूटर सवार एक लड़़की ने तो पलिस अधिकारियों के साथ भी जमकर बहस की और रोकने पर हुज्जतबाजी करने लगी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद । विवाद को शांत कराया, लेकिन देर रात तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।