July 8, 2025

वूमेन कॉलेज से सामने आया रैगिंग का मामला, सीनियर पर मारपीट कर सुसाइड के लिए उकसाने का लगा आरोप

अंबिकापुर : अंबिकापुर के हॉली क्रॉस वूमेन्स कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है. इसने सबको चौका दिया है. कॉलेज की जुनियर छात्राओं ने अपने सीनियरों पर रैगिंग करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ऐसा उसके साथ दो महीने से भी अधिक समय से हो रहा है. मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन मामले की जांच की बात कह रहा है. पीड़ित छात्राओं का आरोप है कि कुछ सीनियर छात्राओं के द्वारा उनके साथ किए गए मारपीट का वीडियो बनाया गया है, जिसे वे सोशल मीडिया पर वायरल करने का धमकी भी दिया गया है.

सीनियर पर लगाए ये आरोप

पूरा मामला हॉली क्रॉस वूमेन्स कॉलेज अम्बिकापुर का है, जिसमें कुछ छात्राओं ने अपने ही कॉलेज के क्लासमेट और अपने सीनियरों पर मारपीट करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि बिना किसी वजह जो बात उन्होंने बोला ही नहीं है, उसे वे स्वीकार करने का दबाव बना रहे हैं. जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया, तो सीनियरों ने उनके साथ मारपीट भी की. छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों के साथ उप संचालक उच्च शिक्षा व पीजी कॉलेज के प्राचार्य के पास भी की है. 

कॉलेज प्रबंधन ने कही ये बात

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद होली क्रॉस वूमेन कॉलेज प्रबंधन जांच कराने की बात कह रही है. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि आखिरकार यह पूरा मामला रैंगिंग से जुड़ा हुआ है या कुछ और हो सकता है. छात्राओं ने पूरे मामले की शिकायत की है. उसने भी स्पष्ट नहीं किया है कि आखिरकार ऐसा कौन सा मामला था जिसकी वजह से उसे परेशान किया जा रहा था. जब कॉलेज की इंटरनल कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी, तब ही इस पूरे मामले की सही जानकारी मिल सकेगी. कॉलेज प्रबंधन ने कहा की हम दोनों पक्षों को बुला कर बात करेंगे. 

You may have missed