रेलवे का DRM रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार

जगदलपुर : वाल्टेयर रेलमंडल के डीआरएम सौरभ कुमार मुंबई में 25 लाख रुपए की रिश्वत लेते सीबीआई के हाथों पकड़े गए हैं। उनके साथ दो और लोगों को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।
मालूम हो कि डीआरएम सौरभ कुमार बीते दिनों ही जगदलपुर प्रवास पर पहुंचे थे। बताया जाता है कि मुंबई व पुणे की कंपनियों पर रेलवे ने 3.17 करोड़ का जुर्माना लगाया था, जिसे कम करने डीआरएम व कंपनी संचालकों के बीच 25 लाख की डील हुई थी।
