July 8, 2025

भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, दो लोगों की मौत और 15 से ज्यादा घायल

शनिवार देर शाम को कबीरधाम जिले में भीषण सड़क हादसा में दो लोगों की मौत व 15 से ज्यादा घायल हो गए है। यह हादसा कवर्धा से लगे पालनीपाठ के पास हुआ हैं। ये सभी लोग माल वाहक पिकअप में सवार थे, जो हाथीड़ोब सिंघनपूरी के रहने वाले है और (चौथिया) विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस वाहन में करीब 35 से 40 लोग सवार थे, जिसमें अधिकांश महिलाएं थीं। हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। गंभीर रूप से घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। पंडरिया विधायक भावना बोहरा और नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू सहित भाजपा के नेता जिला अध्यक्ष अस्पताल पहुंचे।