कुसमुंडा खदान में डीजल चोरों का आतंक, ठेका कंपनी को बनाया निशाना

कुसमुंडा खदान में डीजल चोरों का आतंक, ठेका कंपनी को बनाया निशाना

साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड की कोयला खदानों में एक बार फिर डीजल चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है। पुलिस की लगातार कार्यवाही के बावजूद भी डीजल चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। अक्सर डीजल चोर खदान में एसईसीएल के वाहनों को ही निशाना बनाते नजर आते है, परंतु अब चोर निजी कंपनियों के वाहनों को भी नहीं छोड़ रहे। ताजा मामला कुसमुंडा खदान में मिट्टी और कोयला खनन के लिए नियोजित ठेका कंपनी साकार नीलकंठ का है जहां बीते सोमवार की रात डीजल चोरों ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि चोर दो से तीन की संख्या में थे, जो हाथों में जरकिन और पाइप लेकर पहुंचे हुए थे। ओवर बर्डन फेस में खड़ी पीसी से डीजल निकाल रहे थे,इसी दौरान वहां ठेका कंपनी के कर्मचारी आ पहुंचे,जिसके बाद चोर डिब्बा छोड़ कर भाग खड़े हुए। कर्मचारियों ने घटना की सूचना अधिकारियों को दी गई। ठेका कंपनी के अधिकारीयों ने कुसमुंडा पुलिस को घटना के बारे में बताया है वहीं कैंप में डीजल चोरों के घुसने से उन्होंने चिंता भी जाहिर की है।