July 8, 2025

जनपद पंचायत करतला चुनाव में धांधली का आरोप, पुनः मतगणना की मांग पर सुनवाई शुरू

कोरबा : जनपद पंचायत करतला निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 में निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए गए हैं। अभ्यर्थी सूरज कुमार सोनी ने मतगणना में अनियमितताओं और धांधली का आरोप लगाते हुए जिला दंडाधिकारी के समक्ष पुनः मतगणना कराने की मांग की है। इस मामले में सुनवाई शुरू हो गई है, और रिटर्निंग ऑफिसर के अलावा 13 पीठासीन अधिकारियों को नोटिस जारी कर 6 मार्च को कलेक्टर न्यायालय में तलब किया गया है।

आवेदक सूरज कुमार सोनी ने कहा कि 17 फरवरी 2025 को हुए मतदान की गिनती शाम 6 बजे शुरू हुई, जब अंधेरा हो चुका था। प्रकाश व्यवस्था होने के बावजूद बिजली कटौती की समस्या बनी रही। इसी दौरान, विरोधी पक्ष ने कथित रूप से मतगणना में गड़बड़ी कर अपने पक्ष में लाभ उठाया। जब आवेदक ने इस पर आपत्ति जताई, तो मतगणना अधिकारी ने अनदेखी की और जल्दी घर जाने का बहाना बना दिया।

सूरज कुमार सोनी ने आरोप लगाया कि मतों की गिनती ठीक से नहीं की गई। मतगणना अधिकारी ने बिना दिखाए ही मतों को अलग कर दिया और आपत्ति करने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके मतों को कथित विजयी उम्मीदवार के खाते में जोड़ दिया गया। जब उन्होंने पुनः मतगणना की मांग की, तो उसे यह कहकर अस्वीकार कर दिया गया कि बहुत रात हो गई है और कुछ प्रत्याशी घर चले गए हैं।

आवेदक ने यह भी आरोप लगाया कि मतगणना कक्ष में मतगणना के दौरान बाहरी लोगों का आना-जाना जारी रहा, जिससे संदेह की स्थिति बनी। अधिकारियों और कर्मचारियों पर विशेष उम्मीदवार के पक्ष में पक्षपात करने का भी आरोप लगाया गया।

सूरज कुमार सोनी ने यह भी दावा किया कि मतपत्रों की छपाई अत्यधिक गाढ़े रंग में की गई थी, जिससे मतों की वैधता को सही तरीके से जांचना मुश्किल हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मतगणना अधिकारियों ने बिना सही से जांचे ही मतों को वैध या अवैध घोषित कर दिया।