कोरबा :जिले में विद्युत वितरण विभाग के ठेकेदारों द्वारा गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीण मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के बिजली के खंभों पर चढ़ाकर काम करवाया जा रहा है, जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है। रायगढ़ जिले की सीमा से सटे जिल्गा बरपाली गांव में यह मामला सामने आया है, जहां बिजली पहुंचाने के काम में मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है।
ठेकेदार द्वारा सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था किए बिना मजदूरों से 20 फीट ऊंचे बिजली के खंभों पर चढ़ाकर काम करवाया जा रहा है। मजदूरी करने वाले कवि लाल नाम के एक ग्रामीण ने बताया कि उसे महज 400 रुपए दिहाड़ी पर यह जोखिम भरा काम करना पड़ रहा है। वह सामान्यतः खेती और दिहाड़ी मजदूरी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण उसे बिना किसी सुरक्षा बेल्ट के खंभे पर चढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर निवासी अनिल मेहता को इस क्षेत्र में बिजली पहुंचाने का ठेका दिया गया है। हालांकि, न ही वितरण कंपनी और न ही ठेकेदार सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे हैं। मौके पर मौजूद सुपरवाइजर भी केवल जल्द से जल्द काम पूरा करवाने की जल्दी में है, जिससे मजदूरों की जान जोखिम में डालकर काम करवाया जा रहा है।