July 8, 2025

खरसिया से लापता वृद्धा को कोरबा के वृद्धाश्रम में मिला आश्रय, एक साल बाद परिवार से हुई मुलाकात

कोरबा : जिले के खरसिया से एक साल पहले लापता हुई 70 वर्षीय मेमबाई को उनके परिवार ने कोरबा के वृद्धाश्रम में खोज निकाला। मेमबाई अपनी बेटी के घर जाने के लिए अकेले ट्रेन में निकली थीं, लेकिन रास्ता भटककर कोरबा पहुंच गईं। परिवार ने आरती, फूल और श्रीमाला के साथ वृद्धाश्रम पहुंचकर उनका भावनात्मक स्वागत किया।

मेमबाई के बेटे शिवनारायण ने बताया कि परिवार को उनकी कोई खबर नहीं थी। इसी दौरान एक रिश्तेदार सर्वमंगला मंदिर दर्शन के लिए आया और वहां से गुजरते हुए उसने वृद्धाश्रम में मेमबाई को पहचान लिया। इसके बाद परिवार को सूचना दी गई।

परिवार ने आश्रम पहुंचकर मेमबाई को गले लगाया, उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें अपने साथ ले जाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कीं।

वृद्धाश्रम के केयरटेकर वीरू यादव ने बताया कि मेमबाई पिछले एक साल से आश्रम में रह रही थीं। आश्रम में वर्तमान में 26 बुजुर्ग रहते हैं, जिनमें अच्छे घरों से लेकर मध्यम और निम्न वर्ग के लोग शामिल हैं।

You may have missed