Korba: नाइट शिफ्ट में ड्यूटी न लगाने पर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का अपहरण कर बेरहमी से पीटा, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा : जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 108 एंबुलेंस के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का अपहरण कर बेहोश होने तक पीटा गया। आरोपियों की पहचान मोतीपाल यादव (एम्बुलेंस ड्राइवर) और किरण चौहान (EMT) के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक, किरण चौहान और मोतीपाल यादव रिलेशनशिप में थे और दोनों एक ही शिफ्ट में ड्यूटी करना चाहते थे। किरण ने अपने मैनेजर प्रिंस पांडेय से मोतीपाल यादव के साथ नाइट शिफ्ट लगाने की मांग की, लेकिन मैनेजर ने इनकार कर दिया। इसके बाद किरण और मोतीपाल को होल्ड (नौकरी पर रोक) कर दिया गया।
इस फैसले से नाराज किरण ने मैनेजर को सबक सिखाने की साजिश रची।11 फरवरी को किरण और मोतीपाल ने मैनेजर प्रिंस पांडेय को ऑफिस बुलाया और बातचीत के दौरान विवाद हो गया। गुस्से में आकर दोनों ने ऑफिस के एक कमरे में उसे जमकर पीटा, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद बेहोशी की हालत में उसे किडनैप कर अपने घर ले गए और फिर से उसकी पिटाई की।
12 फरवरी को मैनेजर को मौका मिला और उसने अपने ओडिशा के दोस्त तारिणी ब्रह्म को मोबाइल से लोकेशन भेजी। तारिणी ने तुरंत कोरबा सिविल लाइन थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर प्रिंस पांडेय को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।पहले पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया था, लेकिन दोनों फरार हो गए। 8 दिन बाद, 20 फरवरी को जिला अस्पताल से दोनों को गिरफ्तार किया गया।