July 8, 2025

बालको थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद से महिला द्वारा पति पर चाकू से हमला

बालको : गुरुवार शाम, बालको थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। सूचना के अनुसार, पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपने शराबी पति पर चाकू से हमला कर दिया। घटना बालको अस्पताल के पीछे हुई, जहाँ मौके पर घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।पुलिस के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति शराब के आदी होने के कारण अपनी पत्नी के बीच तनाव और झगड़े का कारण बनते रहे थे।

इसी के चलते दोनों के बीच अचानक बढ़ते विवाद में स्थिति हिंसक रूप ले गई। घटना के दौरान महिला ने चाकू से हमला करते हुए पति पर वार किया, जिसके परिणामस्वरूप पीड़ित की हालत जानलेवा हो गईघटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने संदिग्ध महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, बालको थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं को रोकने हेतु और कड़े कदम उठाने का संकेत भी दिया गया है।