कोरबा : पुलिस की कमी के चलते 112 की सेवाएं बन्द, मतदान में लगाई गई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, लोगों को परेशानी

कोरबा में लोगों को तत्काल सीधा प्रदान करने वाली 112 की सेवाएं कोरबा जिले में बंद पड़ी हुई है जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही एक ही वहां जिले में आपातकालीन के लिए सेवाएं दे रही है लेकिन वह अधिकांश कॉल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं ऐसे लोगों को अपने निजी वाहन और अन्य सुविधाओं के जरिए थाना चौकी अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि जिले में 17 तारीख की सुबह से 112 की सेवाएं पड़ी बन्द पड़ी है। वहां संबंधित थाना चौकी या फिर 112 के कंट्रोल रूम परिसर पर खड़ी हुई है। वही उनके चालकों को छुट्टी दे दी गई है।बताया जा रहा है कि जिले में हो रहे तीन चरणों में मतदान के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है जिले में तीन चरणों में मतदान संपन्न कराया जाना है 17 तारीख को कोरबा और करतला ब्लॉक वही 20 तारीख को पोड़ी उपरोड़ा और कटघोरा वही 23 तारीख को पाली विकासखंड में मतदान संपन्न कराए जाएंगे जिनकी गिनती मतदान दिवस को ही होनी है इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान कार्य में लगाए गए हैं इससे 102 की सेवाओं पर प्रभाव पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि जिले में 112 में 40 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी जिन्हें जिले के अलग-अलग जगह पर चुनाव ड्यूटी लगाया गया है। 112 में केवल चालक ही बच गए हैं जिससे उन्हें भी कुछ दिनों के लिए आराम करने को कहा गया है जब बाल वापस आएंगे उसके बाद फिर से चालक ड्यूटी पर वापस आएंगे और लोगों को अपनी सेवाएं देंगे।जिले में लगभग 22 वाहन संचालित हो रहे हैं।
केवल एक वाहन आपातकालीन के लिए सेवाएं दे रही है। बताया जा रहा है कि तीसरे चरण के मतदान 23 तारीख को है पुलिस कर्मियों की वापसी के बाद पूर्ण रूप से सेवाएं शुरू हो पाएगी।112 के जिला प्रभारी रुबेन कुजुर ने बताया कि कंट्रोल रूम में शिकायत मिलने पर उन्हें स्वयं के साधन से थाना चौकी संबंधित स्थान तक जाने की सूचना दी जा रही है। वही लोग खुद की सेवाओं से पहुंच भी रहे हैं। जो पुलिसकर्मी 112 पर तैनात है उनका चुनाव ड्यूटी लगा हुआ है वापसी आने के बाद ही आगे की सेवाएं शुरू की जा सकती है।