July 8, 2025

Korba: मतदान दिवस पर ढाबे पर उपलब्ध कराई गई शराब, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, ढाबा किया गया सील

कोरबा में प्रथम चरण में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्याशियों के कार्यकर्ता सहित मतदाताओं को खुश करने के लिए शराब की व्यवस्था भी करनी पड़ी। इसके लिए पहले से जरूरी प्रबंध कर लिए गए थे। कमी होने पर उरगा क्षेत्र में लैंको प्लांट के सामने गुप्ता ढाबा की ओर से जरूर को पूरा किया गया। अवैध रूप से मिल रही शराब को लेने के लिए यहां पर काफी भीड़ रही।

कोरबा जिले में ड्राई डे पर भी विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को देसी और विदेशी शराब के अलावा बियर बड़ी आसानी से मिल जाति हैं। यह बात अलग है इसके लिए संबंधित वर्ग को कुछ ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ते हैं। पहले चरण के पंचायत चुनाव के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में भी शराब दुकान बंद थी। इस स्थिति में कुछ ढाबों में शराब की व्यवस्था लोगों के लिए की गई । कोरबा चांपा मुख्य मार्ग पताढी लैंको के गेट नम्बर 2 के सामने संचालित गुप्ता ढाबा में देर रात तक शराब प्रेमियों को ऊंचे दामों में शराब पिलाया गया । लोगों ने यहां पहुंचकर पूछताछ की। वीडियो में दुकान संचालक बता रहा है कि अभी कुछ ब्रांड बचे हुए हैं और कुछ की व्यवस्था कराई जा रही है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि दुकानदार किस तरह पैसे ले रहा है और उसके एवज में शराब उपलब्ध करा रहा है।

किसी मदिरा प्रेमी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है जो आज मतदान के दिन जमकर वायरल हो रहा है। उरगा से शुरू होकर पताढी तक ढाबा संचालकों ने तो मतदान दिवस पर अति मचा दी। इस मामले में उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि उरगा थाना पुलिस, आबकारी और जिला प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से पहुंची और कार्यवाही करते हुए ढाबा को सील कर दिया गया है।