July 8, 2025

कोरबा : चूहा मारने के लिए टमाटर में डाली दवा, धोखे से चटनी बनाकर खा गई नव विवाहिता, इलाज के दौरान हुई मौत

कोरबा में कटघोरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिंजरा गांव में कार्तिक राम की 25 वर्षीय पत्नी बसंती की मौत की घटना सामने आई है। कार्तिक राम ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह के वक्त खाना खाकर मजदूरी करने गया हुआ था उसे फोन पर जानकारी मिली कि उसकी पत्नी की हालत खराब है और उल्टी दस्त कर रही है जब मौके पर पहुंचा तो उसने बताया कि कुछ देर पहले ही बसंती टमाटर का चटनी खाया था इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी है पूछे जाने पर उसने बताया कि चूहा मारने के लिए उसने इंजेक्शन के जरिये टमाटर में लिक्विट डाला था ताकि चूहा टमाटर खाने के बाद मर जाए लेकिन टमाटर में जब उसने इंजेक्शन के जरिए दवा डाला था इस दौरान टमाटर नीचे बसंती रखी हुई थी जिसे कार्तिक राम ने गिरा हुआ समझकर ऊपर टोकरी में रख दिया।

बसंती भी टमाटर में दवा डालने के बाद गांव से लेकर जंगल में पत्ता तोड़े चली गई थी और वापस आने के बाद दोपहर में इस टमाटर को चटनी बनाकर खा गई जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई उसे जिला मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।कार्तिक राम ने बताया कि चूहा घर पर रख राशन सामान के अलावा कपड़ा और अन्य सामानों को काफी नुकसान पहुंचा रहा था जिसे निजात पहुंचने उसने यह तरीका अपनाया था लेकिन उसे क्या पता था कि उसके साथ ऐसी घटना घटेगी। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि परिजनों की बात अनुसार बयान दर्ज किया गया है जहां बताया गया कि चूहा मारने टमाटर में इंजेक्शन की जगह लिक्विड डाला गया था इसके सेवन करने से उसकी मौत हो गई बयान दर्ज कर जांच के लिए संबंधित थाना को भेजा जाएगा।

मृतिका बसंती की मृत्यु होने से उसके दो बच्चों के सर से मां का साया उठ गया है। अब उनके संरक्षण की जिम्मेदारी पति और अन्य परिजनों पर आ गई हैं। बिंझरा गांव में हुई इस घटना ने लोगों को दुखी किया है और सबक भी दिया है। आगे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए जरूर इस बात की है कि अगर कोई अपने घर में खाने-पीने की चीजों की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम भरा कदम उठाने जा रहे हैं तो इस बारे में घर के लोगों को पूरी जानकारी हो ताकि अनहोनी से बचा जा सके।