KORBA: चुनाव प्रचार के दौरान दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से 8 साल के मासूम की मौत

कोरबा : जिले के करतला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। ग्राम पंचायत ढोंग दरहा में चुनाव प्रचार के दौरान ट्रैक्टर से गिरकर 8 साल के मासूम आर्यन की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब गांव के लोग सरपंच प्रत्याशी के समर्थन में ट्रैक्टर से प्रचार करने निकले थे। हादसे में चौंकाने वाली बात यह रही कि ट्रैक्टर को नाबालिग चला रहा था।