CG : CSP और SSP बाल-बाल बचें, ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग में कार चालक ने मारी टक्कर

रायपुर : सिविल लाइन इलाके में ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब एक तेज रफ्तार मारुति SX कार चालक पुलिस की रोकने के बावजूद नहीं रुका। यह घटना रात के समय हुई, जब CSP और SSP ने कार चालक का पीछा किया और उसे पकड़ने की कोशिश की।
CSP की सरकारी गाड़ी को टक्कर
चालक ने पुलिस टीम को चकमा देने के लिए तेज रफ्तार से गाड़ी भगाई, जिससे CSP की सरकारी गाड़ी को टक्कर लग गई। हालांकि, इस घटना में CSP और SSP बाल-बाल बच गए। इसके बाद पुलिस ने बिना देर किए भगत सिंह चौक पर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।
वारदात का CCTV फुटेज
पुलिस ने आरोपी प्रियेश बग्गा के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव, मोटर व्हीकल एक्ट और अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। आरोपी की कार को जब्त कर लिया गया है, और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें कार चालक की हरकतें साफ-साफ देखी जा सकती हैं।