मेडिकल कॉलेज के NICU में लगी आग, 10 बच्चों की मौत, खिड़की तोड़कर निकाले गए नवजात

उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में सिलेंडर फटने की वजह से भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि आग चिल्ड्रन वार्ड (NICU) में लगी है, जहां, इलाज के लिए कई बच्चे भर्ती थे. घटना में कई बच्चों के झुलसने की भी सूचना है. वहीं 10 बच्चों के शव अंदर से निकाले जा चुके हैं. घटना के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज की लाइट काट दी गई है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में सिलेंडर फटने की वजह से भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि आग चिल्ड्रन वार्ड (NICU) में लगी है, जहां, इलाज के लिए कई बच्चे भर्ती थे. घटना में कई बच्चों के झुलसने की भी सूचना है. वहीं 10 बच्चों के शव अंदर से निकाले जा चुके हैं. घटना के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज की लाइट काट दी गई है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
NICU वार्ड में भर्ती 10 बच्चों की मौत
फायर ब्रिगेड की टीम ने आनन-फानन में बच्चों को NICU वार्ड से निकालना शुरू किया. टीम ने कुल 50 बच्चों को बाहर निकाला, जिसमें 10 की मौत हो चुकी थी, जबकि 40 की जान बचा ली गई. वहीं सूचना मिलते ही झांसी डीएम अविनाश कुमार आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने के कारण सिलेंडर का फटना बताया गया.