July 7, 2025

‘मनपसंद’ का किया विरोध, पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

छत्तीसगढ़ में हाल ही में आबकारी विभाग ने मनपसंद APP लॉन्च किया है. आबकारी विभाग यह दावा कर रहा है कि इस APP के जरिए शराब के शौकीनों को न केवल शराब खरीदने में सुविधा होगी बल्कि इससे पारदर्शिता भी आएगी. वहीं अगर शराब की दुकानों में गड़बड़ी मिलती है तो ग्राहक इस एप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं. वहीं एक वर्ग कह रहा है कि इससे सबसे बड़ी सुविधा ये होगी कि आपको अपने मनपसंद शराब ब्रांड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इन सबके उलट इसका विरोध भी हो रहा है. विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता भूपेश बघेल ने इस पर कई ट्वीट और सोशल मीडिया पोस्ट किए हैं. ये विरोध पूर्व सीएम को भारी पड़ गया है, क्योंकि उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हो गई है.

पहले जानिए किसने बनाया है ये एप?

मनपसंद एप को NIC द्वारा डेवलप किया गया है. इस एप को Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें राज्य की सभी सरकारी दुकानों में उपलब्ध ब्रांड्स, शराब की उपलब्धता और उनकी कीमत को सर्च किया जा सकता है. कहां पर शराब सस्ती है उसकी भी जानकारी इसके जरिए पता चल सकेगी.

अब देखिए पूर्व सीएम ने कैसे विरोध जताया?

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें एक्स पर इस एप को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए पोस्ट किया है कि “स्कूल_बंद_स्कॉच_शुरू योजना के अंतर्गत बीजेपी का अब नया नारा है. “हमने बनाया है हम ही पिलाएंगे”.

You may have missed