July 9, 2025

गेरांव के जंगल में लगातार दूसरे दिन डेरा डाला 25 हाथियों के झुंड ने

कोरबा : वनमंडल कोरबा के गेरांव जंगल में 25 हाथियों के झुंड ने डेरा डाल दिया है। हाथियों का दल मंगलवार की रात को कुदमुरा वनपरिक्षेत्र से चचिया के रास्ते यहां पहुंचा था। बुधवार को दिन भर गेरांव के जंगल में विश्राम करने के बाद रात को जंगल ही जंगल विचरण करता रहा।

सुबह होने से पहले हाथियों का दल एक स्थान पर पहुंचकर डेरा डाल दिया। वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की निगरानी इस दौरान करती रही। बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में विचरण करने से ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है।

वन विभाग की टीम गेरांव एवं आसपास के गांवों में लगातार मुनादी कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क करने के साथ कहा जा रहा है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं अत: जंगल तथा हाथियों से दूरी बनाए रखें। किसी भी स्थिति में हाथियों को देखने तथा जंगल जाने की चेष्टा न करें।