July 9, 2025

KORBA: राजमिस्त्री ने की आत्महत्या,मौके से सुसाइड नोट बरामद

कोरबा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना गुरुवार सुबह की है, जब शनि पोर्ते (26) का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मरने से पहले युवक ने सुसाइड नोट भी लिखा है।

सीएसईबी चौकी क्षेत्र के कोहड़िया का मामला है। मौके से बरामद सुसाइड नोट में शनि ने अपने दोस्त पर मारपीट और गाड़ी की चाबी छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक के पिता माखन पोर्ते के मुताबिक, शनि अपने दोस्त द्वारिका पटेल के घर गया था जहां उसका दोस्त नशे की हालात में अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था, द्वारिका की पत्नी शनि की पुरानी मित्र थी। पीड़िता ने शनि से मदद मांगी और रेलवे स्टेशन छोड़ने का आग्रह किया।

जब वह पीड़िता को स्टेशन लेकर पहुंचा तो द्वारिका ने शनि के साथ मारपीट की, उसकी गाड़ी की चाबी और मोबाइल छीन लिया। इतना ही नहीं, अपनी पत्नी को भी पीटा जिससे उसके सर पर चोटें आईं। जिसके बाद शनि ने महिला को सीतामढ़ी स्थित एक रिश्तेदार के यहां पहुंचाया।