कोरबा: परशुराम भवन के विस्तार कार्यों का उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजन

कोरबा : नगर विधायक वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मद से 24.80 लाख की लागत से ब्राह्मण समाज के सामुदायिक भवन के प्रथम तल के शेष कार्य और द्वितीय तल निर्माण व अन्य विस्तार कार्य का भूमिपूजन समाज के प्रमुख जनों की उपस्थिति में किया गया।
विकास कार्यों की सौगात के लिए मंत्री श्री देवांगन का समाज के लोगों ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा की परशुराम द्विज समिति और ब्राम्हण समाज का स्नेह और आशीर्वाद हमेशा की तरह मिलता रहा है।
विधानसभा चुनाव में आपसे किए वादे को निभाते हुए आज समाज के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है।