July 8, 2025

कोरबा : मैदानी जानकारी का प्राथमिक स्रोत होते हैं कोटवार – तिवारी

कोरबा : पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर तैयारियां तेज हो गयी है। व्यवस्था के दृष्टिकोण से काम किये जा रहे है। कटघोरा में कोटवार सम्मेलन इसी सिलसिले में किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी डीएन तिवारी ने कहा कि कोटवार जनता और पुलिस के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। मैदानी जानकारी का प्राथमिक स्रोत होने के साथ चुनाव में उनकी भूमिका अह्म हो जाती है।

श्री तिवारी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने में कोटवार सहयोग करते है। उन्होंने चाहिए कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या चुनाव संबंधी की जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुंचाये। सम्मेलन में उपस्थित नायब तहसीलदार प्रियंका चंद्रा ने कोटवारों को निर्देशित किया कि किसी भी अपात्र स्थिति और दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दे। 

ऐसा होने पर अपराधों को समय रहते रोका जाना संभव होगा। पुलिस कोटवार सम्मेलन में वॉटशएप ग्रुप के महत्व पर जोर दिया गया। कोटवारों को इसक ग्रुप के माध्यम से समय-समय पर सूचनाओं के आदान-प्रदान और आपसी समन्वय बनाने को कहा गया। कोरबा जिले में इस प्रकार के सम्मेलन विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जा रहे है। इसके माध्यम से आगामी चुनावों की रणनीति और उन्हें अपराध मुक्त बनाने की कोशिश भी की जा रही है।