July 8, 2025

KORBA : मनमानी पार्किंग पर एक्शन, भारी वाहनों पर हुई कार्रवाई

कोरबा : सडक़ सुरक्षा से संबंधित विषय को लेकर कोरबा जिले में ट्रैफिक पुलिस अपनी ओर से लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है और लापरवाही बर्थडे पर उन पर जुर्माना की कार्रवाई भी की जा रही है। जनवरी की शुरुआत होने के साथ यहां वहां सडक़ दुर्घटनाओं के मामलों में बढ़ोतरी होने पर अब पुलिस ने मनमानी तरीके से कहीं भी वाहन पार्क किए जाने पर एक्शन लेना शुरू किया है। जबकि पिछले वर्ष 22187 प्रकरण में 2 करोड़ 10 लाख की पेनल्टी संबंधित गाडिय़ों के विरुद्ध की गई।


कोरबा जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है उनके नेतृत्व में ट्रैफिक स्टाफ अपना काम कर रहा है। इनमें उप निरीक्षक से लेकर आरक्षक श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं जिन्हें अलग-अलग क्षेत्र में जिम्मेदारी सोपी गई है। सडक़ सुरक्षा से संबंधित पैरामीटर को ध्यान में रखने के साथ यह टीम अपने काम में जुटी हुई है ।

और इसके जारी विभिन्न वाहनों के संचालन के बारे में उनके मालिक को और चालकों को जरूरी मार्गदर्शन दिया जा रहा है। उन सभी को यह बताने की कोशिश भी की जा रही है कि ट्रैफिक रूल्स सभी के लिए जरूरी है। इनका पालन करना इसलिए भी आवश्यक है कि गाडिय़ां सुरक्षित रहेगी और दुर्घटनाओं में दो पक्षों को नुकसान से बचाया जा सकेगा।