बिग ब्रेकिंग – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव छः माह के टल सकता है!

Raipur: पंचायत चुनाव कों लेकर सबसे बड़ी खबर निकल कर आए रही है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव छः माह के लिए स्थगित किया जा सकता है सूत्र के मुताबिक – जून जुलाई में हो सकती हैँ? पंचायत चुनाव।
विधानसभा के सत्र में यह विषय चर्चा में आया है कि आशन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कों छः माह के लिए टाला जा सकता हैँ ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव कों लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली थी अवगत हो कि 17 दिसम्बर से होने वाले पंचायत चुनाव के आरक्षण कों 1 दिन पूर्व ही स्थगित करदिया गया था तब यह कयास लगाया जा रहा था कि पंचायत चुनाव टाला जा सकता है। हाला की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नही हुआ है