July 8, 2025

KORBA : तीन माह से लापता पति की खोज करने पत्नी ने एसपी से लगाई गुहार

कोरबा : केसला भिलाई बाजार निवासी नीतू मनहर का पति अक्षय मनहर विगत 4 अक्टूबर 2024 की सुबह 5 बजे घर से लापता है। उसकी खोजबीन करने नीतू ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।

नीतू ने बताया है कि उनका पति अक्षय 4 अक्टूबर को नाला तरफ से घूमकर आने की बात कहकर निकला था, जो देर शाम तक घर नहीं पहुंचा। तब उसने अपने पति की खोजबीन रिश्तेदारों के यहां की।

अक्षय का कहीं पता नहीं चलने पर नीतू ने गुमशुदगी सूचना हरदीबाजार थाना में दर्ज कराई है। लगभग 3 माह से अक्षय का पता नहीं लगने पर नीतू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पति की तलाश करने गुहार लगाई है। नीतू अपने दूधमुंहे बच्चे के साथ पति की तलाश में कार्यालयों का चक्कर लगा रही है।

You may have missed